व्हाट्सऐप पर भेज सकेंगे 25 जीबी फाइल साथ ही एक ग्रुप में जोड़े जा सकेंगे 1024 सदस्य

Basic Wale news


नई दिल्ली। व्हॉट्सऐप पर अब उपयोगकर्ता 25जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे। अभी वे 16 एमबी तक की फाइल ही भेज सकते हैं। उन्हें वॉयस या वीडियो कॉल पर एक बार में 32 लोगों को एक साथ जोड़ने और एक ग्रुप में 1,024 सदस्यों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह जानकारी दी है।