शिक्षकों की लापरवाही के चलते सुबह दस बजे तक नहीं खुला विद्यालय का ताला

Basic Wale news

रजपुरा / बबराला रजपुरा ब्लॉक के गांव हैमदपुर का प्राथमिक विद्यालय शनिवार सुबह दस बजे तक नहीं खुला विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इंतजार करने के बाद लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक कभी समय से नहीं आते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की व्यवस्था दिन व दिन पटरी से उतरती जा रही है। विद्यालयों में कहीं अध्यापक समय से नहीं पहुंचते तो कहीं छात्राओं से ही झाडू लगवाई जाती है।

शनिवार को रजपुरा ब्लॉक के हमदपुर गांव का प्राथमिक विद्यालय सुबह दस बजे तक नहीं खुला विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला

लटका रहा, जबकि विद्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे से है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र दस बजे तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे।

इसके बाद वह निराश होकर लौट गए। अध्यापकों का लेट आने का यह पहला मामला नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार हमेशा ही अध्यापक लेट लतीफ आते हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय समय से नहीं खुलने की जानकारी मिली है। संबंधित अध्यापकों पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।