देवी देवताओं पर टिप्पणी के मामले में शिक्षक निलंबित, जानें क्या है मामला

Basic Wale news

गोपीगंज। प्राथमिक विद्यालय भिडिरा पानी के शिक्षक रमेश चंद यादव को हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना भारी पड़ गया बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को शिक्षक को निलंबित कर दिया। इसके पहले राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने जिलाधिकारी बीएसए सहित अन्य से शिक्षक की शिकायत की थी।

जिलाधिकारी और बीएसए को दिए पत्रक में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी ने आरोप लगाया था कि प्राथमिक विद्यालय भिड़िटरा पानी के शिक्षक रमेश चंद यादव प्राथमिक शिक्षक संघ भदोही के ग्रुप में प्रतिदिन न सिर्फ हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र

टिप्पणी करते हैं, बल्कि ब्राहमण समाज को भी अपमानित करने वाले मैसेज फारवर्ड करते हैं। मामले को संज्ञान में लेकर बीएसए ने तत्काल शिक्षक रमेश चंद यादव को निलंबित कर दिया। 

पत्रक देने वालों में कमल तिवारी, अखिलेश दुबे, चंद्रेश तिवारी, खेद दुबे, प्रवीण पांडेय, रितिक तिवारी, अमन दुबे, प्रदीप शुक्ला, जित्तू उपाध्याय, टोनी यादव आदि उपस्थित रहे।