दिल्ली-एनसीआर एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप से कांपा। शनिवार रात दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ के अलावा उत्तरी भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का झटका 5.4 तीव्रता का था। इसका केंद्र नेपाल में था, जो उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दूर है। भूकंप का झटका शाम 757 बजे महसूस किया गया। इससे तीन दिन पहले भी भूकंप के कई झटके एनसीआर में महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र नेपाल में था। पड़ोसी देश में इस भूकंप की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे। वहीं, नेपाल में एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप आया है। उत्तराखंड में पिथौरागढ़, मुनस्यारी और गंगोलीहाट सहित कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।