सीमैट प्रयागराज में ट्रेनिंग लेकर आये ARP, अब प्रधानाध्यापकों को करने होंगे कार्य, टीम ARP ने दिए यह निर्देश

Basic Wale news

*समस्त प्रधानाध्यापक *

सीमैट प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों के क्रम में आपको सूचित किया जाता है कि

1- कक्षा 1 से 8 तक के समस्त अध्यापकों द्वारा कक्षा शिक्षण से पूर्व संबंधित प्रकरण की शिक्षण योजना *अनिवार्यत:* बनाई जानी है।

2-इन सामग्रियों की वास्तविक संख्या अपने पास उपलब्ध रखें ताकि अनुश्रवण /निरीक्षण में भेजे गए डेटा की एकरूपता बनी रहे।

क- पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की संख्या एवं पुस्तक निर्गत पंजिका सक्रिय रहे।

ख- विद्यालय में उपलब्ध खेल सामग्रियों की कुल संख्या

ग- उपलब्ध एवं प्रदर्शित चित्र चार्ट की संख्या

घ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित कहानी चार्ट की संख्या

च- उपलब्ध एवं प्रदर्शित कविता चार्ट की संख्या

छ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित चित्र कहानी पोस्टरों की संख्या

ज- उपलब्ध एवं प्रदर्शित बिग बुक की संख्या

झ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित गणित चार्ट की संख्या

ट-उपलब्ध एवं उपयोग में लाए जा रहे हैं गणित अवधारणा बोर्ड की संख्या

ठ- उपलब्ध एवं प्रयोग में लाई जा रही गणित किट की संख्या

3-शिक्षक डायरी सभी अध्यापकों द्वारा प्रतिदिन अवश्य भरी जाए।

4.दीवार पर लगाकर प्रदर्शित किए जाने वाले चार्ट आदि की ऊंचाई बच्चों के *दृष्टि स्तर* यथा श्यामपट्ट की ऊंचाई से अधिक न हो।

विभाग द्वारा प्रषित प्रिंट सामग्री का प्रदर्शन अनिवार्यतः संगत कक्षा कक्ष में ही किया जाना सुनिश्चित हो।

5- गत अध्यापक अभिभावक बैठक की तिथि प्रधानाध्यापक अपने पास अवश्य नोट रखें।

विकास क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में उपरोक्त सूचनाएं संग्रहित करना एवं क्रियाकलाप करना सुनिश्चित किया जाए।

सादर

*टीम ARP*