37 वीं जनपदीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2022-23 हेतु आज दिनांक 14 नवंबर को आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में तैयारी को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ,जिसमे विविध बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निम्न*-
1- बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है –
1- विकास खण्ड पर प्रथम विजेता बच्चो को अवश्य प्रतिभाग कराया जाए,जिस हेतु बच्चो को प्रतिभाग कराने हेतु विद्यालय के किसी भी 1 अध्यापक को लाने व वापस ले जाने हेतु नामित कर दिया जाये।
2- सभी बच्चों का जूते पहन कर आना अनिवार्य है,बच्चे अपने साथ पानी की 1 बोतल अवश्य लाएं ताकि बच्चो को बार बार पानी पीने हेतु न जाना पड़े। बच्चे ट्रैक सूट,स्पोर्ट्स किट इत्यादि में प्रतिभाग करें।
3- मौसम ठंडा होना शुरू हो चुका है वापसी के समय ठंड होगी,इस हेतु बच्चे स्वेटर इत्यादि ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े साथ मे लाएं।
4- जिस विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग नही कर रहे हैं,वंहा के टीचर की डयूटी ब्लॉक से किसी भी व्यवस्था में न लगाई जाए। जिनकी ड्यूटी जिले से लगेगी उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।
5- सभी ब्लॉक झंडे,ब्लॉक की पट्टिका और बैंड के साथ प्रतिभाग करे।
6- खेलो के अनुसार ब्लॉक से प्रतिभाग करने वाले बच्चे और अध्यापकों की संख्या दिन वार (17 व 18 की अलग -अलग) 16 को ही हर हाल में शाम को 4
बजे तक नोट करवा दी जाये और ब्लॉक से खाना वितरित करवाने हेतु किसी 1 अध्यापक को नामित कर दिया जाए, उनका भी नाम 16 को ही नोट कराना है।
7- आने वाले सभी बच्चों और अध्यापकों को अनुशासन में रहने हेतु पूर्व में ही बताकर लाया जाए। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता क्षम्य नही होगी।
8- जिले पर फर्स्ट ऐड की व्यवस्था रहेगी, फिर भी सावधानी हेतु सभी ब्लॉक भी अपने साथ फर्स्ट ऐड की व्यवस्था रखें।
9- जिन शिक्षकों की ड्यूटी व्यवस्था में या बच्चों को लाने ले जाने में लगेगी वह सभी अपने आई कार्ड के साथ ही प्रतिभाग करें।
(त्रिलोकी नाथ)
रैली संयोजक