शामली।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की एक बैठक मोहल्ला काका नगर स्थित संगठन के मंत्री प्रविद्र कुमार के आवास पर आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का चार्ज दिया जाना चाहिए। यदि इसमें किसी भी तरह का भेदभाव किया गया तो यह आंदोलन करेंगे।
बैठक में महर्षि कश्यप इंटर कॉलेज नाला की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर दबाव बनाकर कॉलेज में सजातीय शिक्षक को प्रधानाचार्य पद का चार्ज देने का विरोध का निर्णय लिया गया।
जिला मंत्री प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति विगत दिनों कॉलेज के प्रधानाचार्य विनेश त्यागी के सेवानिवृत्त होने के बाद अपने करीबी कनिष्ठ शिक्षक को स्कूल प्रधानाचार्य पद चार्ज देने की साजिश रच रही है।
इसके लिए प्रबंध समिति ने स्कूल के सबसे वरिष्ठ शिक्षक सुभाष चंद जो प्रधानाचार्य पद के हकदार थे, उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी सेवा समाप्त करने का कुचक्र रचा है। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति तब तक सेवा समाप्त नहीं कर सकती, जब तक कि चयन बोर्ड उसका अनुमोदन नहीं कर देता। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
जब तक अंतिम रूप से फैसला नहीं हो जाता, तब तक कॉलेज में वरीयता क्रम के अनुसार ज्येष्ठ शिक्षक को प्रधानाचार्य पद का दायित्व सौपा जाना चाहिए। जबकि प्रबंध समिति अपने शिक्षक अंकुर को चार्ज देने के लिए डीआईओएस व प्रशासन पर दबाव बना रही है।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ गलत परंपरा का विरोध करेगा तथा शिक्षकों के शोषण के विरुद्ध जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षक महासंघ का भी सहयोग लिया जाएगा। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनेश त्यागी ने की। इस अवसर पर शिक्षक यशवंत सिंह, कवरपाल, नरेश तोमर, रविंद्र कुमार, मनोज शर्मा, आरपी शुक्ला मौजूद रहे।