हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को स्कूल के लिए निकली दो किशोरवय छात्राएं अचानक से लापता हो गई। कई घंटे की खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। वहीं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस टॉम दोनों को लेकर लौट रही है। यहां आने पर उनसे पूछताछ में ही पता चलेगा कि वह दिल्ली क्यों गई और कैसे पहुंची?
प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली बहलाकर ले जाई गई किशोरी बरामद बरला क्षेत्र के एक गांव में दस दिन पहले खेतों पर गई एक किशोरी की पड़ोसी गांव निवासी बालकिशन नामक युवक बहलाकर अपने साथ ले गया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को अलीगढ़ से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह के अनुसार किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जल भेज दिया गया है।
एक छात्रा की पड़ोसी गांव की दूसरी छात्रा के साथ दोस्ती है। पड़ोसी गांव की छात्रा सहेली के घर पर ही अपनी साइकिल खड़ी करती है। शनिवार को दोनों सहेलियां समय पर घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने स्कूल से लेकर रास्ते पर लोगों से जानकारी जुटाई लेकिन दोनों
छात्राओं का कहीं पता नहीं चल सका। कई घंटे की खोजबीन बाद देर शाम दोनों छात्राओं के परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। रात में ही सक्रिय हुई पुलिस की सर्विलांस टीम ने रविवार की दोपहर दिल्ली के एक इलाके से दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया।