प्रयागराज
जिले में परिषदीय शिक्षा को पलीता लगाने का शिक्षक कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रधानाध्यापक विद्यालय देर से पहुंचे हैं। शिक्षक और बच्चे ताला बंद होने की वजह से बाहर घूम रहे हैं। प्रधानाध्यापक देर से विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों को वीडियो बनाते देखा तो वह बाइक लेकर रुके नहीं आगे चल दिए। बीएसए का कहना है कि वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वायरल वीडियो बुधवार का होलागढ़ ब्लॉक के संविलियन विद्यालय वृसिंहपुर उर्फ रामगढ़ का है। ग्रामीण वीडियो बनाते हुए यह बता रहे हैं कि विद्यालय का समय सुबह साढ़े आठ बजे का है, लेकिन प्रधानाध्यापक साढ़े नौ बजे आ रहे हैं। स्कूल के बाहर शिक्षिकाएं और बच्चे घूम रहे हैं। ग्रामीणों का वीडियो बनाते देख प्रधानाध्यापक बाइक सहित आगे बढ़े जाते हैं फिर लौटते हैं। ग्रामीणों के साढ़े नौ बजे विद्यालय आने के बारे में पूछने पर शिक्षिकाएं ग्रामीणों से बहस करने लगती हैं, वहीं प्रधानाध्यापक मोबाइल बंद करने की बात करते हैं।
इस मामले में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि चाबी रसोइया के पास थी। उसके नहीं आने की वजह से चाबी लाने के लिए उसके घर से जाना पड़ा। इस कारण विद्यालय का ताला खोलने में देर हुई। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।