शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण का आदेश जारी करने की मांग

Basic Wale news

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को ज्ञापन देकर शिक्षकों के लंबित ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की।

शिक्षक संघ महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि संघ के अथक संघर्ष के परिणाम स्वरूप प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।

मामला कोर्ट में जाने की वजह से स्थानांतरण प्रक्रिया रुक गई। अब जब कोर्ट ने शिक्षकों के लंबित ऑनलाइन स्थानांतरण को अनुमति प्रदान कर दी है, तब प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। इसी मांग को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद तथा उप शिक्षा निदेशक रामचेत को ज्ञापन देकर शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। संवाद