सीटी नर्सरी, एनटीटी व डीपीएड में पंजीकरण पूरा

Basic Wale news

प्रयागराज। सीटी नर्सरी, एनटीटी और डीपीएड के 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए वेबसाइट ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार को पूरे हो गए।

 शुल्क आठ दिसंबर तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। सीटी नर्सरी के 61 और एनटीटी के 1500 सीटों के लिए केवल महिला जबकि डीपीएड की 130 सीटों के लिए महिला-पुरुष दोनों अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे।