उपस्थिति पंजिका की फोटो व वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करना शिक्षिका को पड़ा महंगा, हुआ निलंबन

Basic Wale news

अलीगढ़ : प्राथमिक विद्यालय धौर्रामाफी जवां की सहायक अध्यापिका अरसला इमरान को विद्यालय के कागजातों की फोटो व वीडियो तैयार कर अन्य विद्यालय के शिक्षक को भेजने और कागजात को यू-ट्यूब पर अपलोड कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी जवां की रिपोर्ट के अनुसार सहायक अध्यापिका स्टाफ की बिना अनुमति के उनकी फोटो खींचती थीं व वीडियो बनाती थीं। अन्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अहमद को भेजती थीं। इसके अलावा विद्यालय के कागजात व रजिस्टर आदि की वीडियो बनाकर शिक्षक के जरिए यू-ट्यूब पर अपलोड भी करवाया है। उपस्थिति पंजिका की फोटो व वीडियो बनाकर उसको इंटरनेट मीडिया पर उजागर करने का काम भी किया। गया है। वीडियो बनाने के उतावलेपन में रजिस्टर को क्षतिग्रस्त भी किया गया। बिना सही तथ्यों का परीक्षण किए छात्राओं को पीटने आदि के विरुद्ध सहायक अध्यापिका पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उनको प्राथमिक विद्यालय शिकारगढ़ी विकास खंड जवां में संबद्ध किया गया है।