हर शनिवार जिले की तीन ग्राम सभाओं में जन चौपाल: मौर्य

Basic Wale news

लखनऊ। अब प्रत्येक शनिवार को हर जिले की तीन ग्राम सभाओं में जनता की समस्याओं के मौके पर समाधान के लिए जनता चौपाल लगाई जाएगी। इस चौपाल में गांवों का विकास मुख्य मुद्दा होगा।

गांव में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही योजनाओं पर ग्रामीणों की राय ली जाएगी। कोई योजना यदि जिला व राज्य स्तर पर लंबित होगी तो उसे पूरा कराने का काम किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को जन-चौपाल के आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए।

आवास विकास परिषद सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जन चौपाल की गाइड लाइन जल्द से जल्द जारी कर दी जाए।