परिषदीय स्कूलों में प्रधानों की दबंगई से शिक्षक हो रहे परेशान, मांग रहे ट्रांसफर

Basic Wale news

बरेली, बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग दर्जनभर शिक्षक अपने प्रधान और प्रधान पति की दबंगई से परेशान हैं। यह शिक्षक बीएसए से शिकायत कर ट्रांसफर की मांग तक कर चुके हैं। हालांकि उनकी शिकायतों के बाद भी प्रधानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में प्रधान का प्रभाव किसी से छुपा नहीं है। प्रधान स्कूलों के संचालन में पूरा दखल रखते हैं। इसके लिए उन्हें शासन ने अधिकार भी दिया है मगर कई जगह इन अधिकारों का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ प्रधानों ने खेल का सामान अपने घर पर ले जाकर रख लिया है वहीं कुछ प्रधान तो सिलेंडर ही उठा कर ले गए हैं।

हेडमास्टर और शिक्षक जब सामान वापस मांगते हैं तो उनसे बदसलूकी की जाती है। आरोप है कि प्रधान स्कूल में होने वाले हर काम में कमीशन मांगते हैं।