ट्विटर पर ट्रेंड हुआ लेखपाल भर्ती परिणाम

Basic Wale news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लेखपाल भर्ती परीक्षा- 2022 के अभ्यर्थियों ने परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग ट्विटर पर उठाई। मंगलवार को करीब पौने तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इससे जुड़े ट्वीट किए तो यह टॉप 10 में ट्रेंड होने लगा।

आयोग की ओर से 31 जुलाई को भर्ती परीक्षा हुई थी, करीब चार महीने बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाते हुए हैशटैग डिक्लियर यूपी लेखपाल रिजल्ट के साथ ट्वीट किए। उधर, आयोग के सूत्रों का कहना है कि लेखपाल भर्ती का परिणाम तैयार होने में समय लग सकता है।