उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 5418 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मिल चुका है। इनमें पुरुष वर्ग के 3341 और महिला वर्ग के 2077 पद हैं। समकक्ष अर्हता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण भर्ती फंसी हुई है और आयोग विज्ञापन जारी नहीं कर रहा है, जबकि हर साल बीएड बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए साढ़े चार लाख बीएड अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। हालांकि, तकरीबन साढ़े सात हजार पदों पर ही भर्ती हो सकी और बाकी पद खाली रह गए। हिंदी विषय में अर्हता के विवाद के कारण 474 पदों पर अब तक भर्ती फंसी हुई है।