विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा होगी कल

Basic Wale news

राज्य सरकार की सहयोगी संस्था शिव नाडर फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्याज्ञान परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है यह परीक्षा आगामी 18 दिसंबर को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर होनी है, जिसमें 1802 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की निगरानी में विद्याज्ञान परीक्षा का आयोजन जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इनमें एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक होगी। तीनों केंद्र पर 1802 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की मानें तो शिव नाडर सेवा फाउंडेशन से आयोजित विद्याज्ञान परीक्षा में छठवीं में प्रवेश के लिए जिले के मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों के पांचवी पास छात्र शामिल होंगे। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ही शामिल हो सकेंगे। पटल सहायक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा बेसिक शिक्षाधिकारी की निगरानी में आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है।