आज दिनांक 17-12-2022 को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद 29- धौराहरा मा. श्रीमती रेखा अरुण वर्मा जी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री सन्तोष मौर्य जी ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना (M.D.M.) पी.एम. पोषण योजना में केंद्र सरकार द्वारा 7-10-2022 से बढ़ी हुई कन्वर्जन कास्ट अभी तक उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाई है, इस हेतु ज्ञापन सौंपा गया । सांसद महोदय ने कहा की जल्द ही मा. मुख्यमंत्री जी व निदेशक मध्यान भोजन को इस परिपेक्ष में पत्र लिखकर भेजा जायेगा।
साथ ही 07 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के लिए हम सब द्वारा बधाई दी गई।
–
सुधीर कुमार वर्मा
परमानन्द यादव
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद – लखीमपुर खीरी
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-6PlKaxEe32M/Y53h8s1fNcI/AAAAAAABnVk/4JwyulhC_MY6qF4uwQuyzG2H8GCa6-viQCNcBGAsYHQ/s1600/1000032597.jpg?w=640&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-w4W9on7DmxU/Y53h9_doUKI/AAAAAAABnVs/hxTCQTB1OLwQMZZ0FDL1sSUZ1-uowXipgCNcBGAsYHQ/s1600/1000032598.jpg?w=640&ssl=1)