कासगंज। राजकीय स्कूलों में अब पढ़ाई के दौरान बिजली नहीं कटेगी। जिले के 4 राजकीय विद्यालयों में अनग्रिड सोलर प्लांट लगाए जाएंगे सोलर प्लांट लगाने का कार्य यूपी नेडा करेगा।
एक प्लांट लगाने में करीब तीन लाख रुपये का खर्च होंगे। समग्र शिक्षा के तहत विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए लगातार शासन से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है स्कूलों में स्मार्ट क्लास विकसित हो रहे हैं। बाई फाई की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूलों में प्रकाश, पंखा, वाईफाई, कंप्यूटर शिक्षा सभी के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने प्रदेश के 1070 राजकीय विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाने के लिए चयनित किया है। इसमें प्रदेश के पांच राजकीय विद्यालय भी शामिल हैं। इसमें तीन पं. दीन दयाल राजकीय इंटर कॉलेज और एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को शामिल किया गया है। संद