अयोध्या रानोपाली स्थित श्री नारायन संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य पर एक व्यक्ति ने विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति कराने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर
कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दर्शननगर नगर स्थित कूड़ा केशवपुर निवासी अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा का आरोप है कि श्रीनारायन संस्कृत महाविद्यालय रानोपाली के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न मिश्रा ने उनके लड़के दिव्यांशु का चयन विद्यालय में लिपिक पद पर कराने का आश्वासन दिया इसके लिए उन्होंने उसे फरवरी 2022 में 16 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए।
इसके बाद उन्होंने लड़के को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति कराने की बात कही। इसके लिए उससे आवेदन आदि भी लिया। वहीं बाद में उसने नियुक्ति कराने से मना कर दिया। इस पर जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करने लगे।