फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवा कर 44 शिक्षक कर रहे नौकरी

Basic Wale news

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में 44 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र अनचाए हैं। आरोपियों में विभाग के कई शिक्षक नेता भी शामिल हैं। विभागीय कर्मचारियों ने जानकारी के बाद भी इसकी अनदेखी करते रहे। अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों की सूची भेजते हुए जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वालों को बाहर करने के बाद अब फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाकर 44 शिक्षकों के नौकरी करने का सनसनी खेज मामला उजागर हुआ है। विभाग के कर्मचारी इनकी फइल भले ही दबाकर बैठे हुए हैं, मगर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के पास यह शिकायत पहुंच गई है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिन आरोपी शिक्षकों की सूची भेजी हैं उनमें कई शिक्षक नेताओं के नाम भी हैं। इनमें विभाग में दबंगई के साथ रहने वाले कुछ शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी हैं। बीएसए के पास फजावाड़ा करने वालों की सूची आने के बाद विभाग में खलबली मची है।