प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों ने नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक का पाठ्यक्रम तय कर लिया है। पाठ्यक्रम में कई अहम बदलाव करते हुए आधुनिकता और रोजगार से जोड़ा गया है। कई नए विषय पढ़ने को मिलेंगे।
तीन विभाग नए सत्र से इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम भी शुरू करेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेज (पूर्व में गृह विज्ञान) में पांच वर्षीय नया बीएससी एवं एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन कोर्स शुरू होगा। भूगोल विभाग की ओर से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट इन एनवायरमेंटल स्टडीज शुरू किया जाएगा तो जेके इंस्टीट्यूट के अंतर्गत इंटीग्रेटेड एईपी (एडोब एक्सपीरियंस प्लेटफार्म) आधारित इंजीनियरिंग का डिग्री पाठ्यक्रम शुरू होगा।