पीलीभीत जनपद की शिक्षिका का कौन बनेगा करोड़पति में हुआ चयन

Basic Wale news

पीलीभीत जिले की आराधना कश्यप कौन बनेगा करोड़पति में टॉप टैन में चयनित हो गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि पीलीभीत से किसी शिक्षक ने यह उपलब्धि प्राप्त की हो। आराधना कश्यप प्राथमिक विद्यालय देशनगर अलीगंज में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। आराधना जी शिक्षण के अतिरिक्त समय में महिला शिक्षक संघ में जनपद महामंत्री के पद की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। समाज सेवा की बात हो या किसी शोषित पीड़ित महिला की बात हो, आराधना अपने स्तर से सदा सेवा को तत्पर रहती हैं।

पीलीभीत की महिला अध्यापक कौन बनेगा करोड़पति के टॉप 10 में चयनित, टीवी स्क्रीन पर जल्द नजर आएंगी सहायक अध्यापक आराधना कश्यप।