कुरुक्षेत्र में चमका बलिया का सितारा मिला राष्ट्र रत्न अवार्ड

Basic Wale news

कुरुक्षेत्र में चमका बलिया का सितारा मिला राष्ट्र रत्न अवार्ड

कुरूक्षेत्र में एक से तीन जनवरी तक शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन नवोदय क्रांति परिवार के बैनर तले की गयी जिसमे पूरे भारत से सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ अमेरिका से ओम वर्मा जी द्वारा आनलाइन किया गया तथा विशिष्ट अतिथि क़े रूप मे उप मुख्यमंत्री क़े मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण, एडवोकेट पवन मलिक, पवन शर्मा पहलवान, ओमपाल, दया सिंह स्वामी, देवीलाल बारना, राजपाल पांचाल, राकेश भारद्वाज, सुखदेव आदि शामिल हुए। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रदेशों लगभग 150 से अधिक शिक्षको ने भाग लिया।


राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार केशव सदन ,थानेसर, कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को वैदिक गणित ट्रेनर डॉ योगेश चांदना द्वारा वैदिक गणित का अनुप्रयोग श्री ओमप्रकाश सिवाच जी द्वारा सुंदर लेखन , दर्शन लाल बवेजा जी द्वारा शून्य खर्च गतिविधि श्री संजय यादव द्वारा हिंदी भाषा शिक्षण एवं डिजिटल कंटेंट सहित अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा इसके अलावा नई शिक्षा नीति पर डॉ अजय बल्हारा, गौतम दत्त जी द्वारा चर्चा की गयी। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि अफ्रीका से डॉ सोदान सिंह तरार जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विकास खण्ड नगरा में अकादमिक रिसोर्स पर्सन ARP पद पर कार्यरत श्री संजय कुमार यादव को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति, कुरुक्षेत्र जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी थानेसर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।धन्यबाद ज्ञापन नवोदय क्रान्ति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लों द्वारा किया गया।