निगमित निकाय होगा शिक्षक सेवा चयन आयोग
लखनऊ। अध्यापकों की नियुक्ति के लिए एक आयोग का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पारदर्शिता और नीतिगत सुधारों के तहत एक ही शिक्षक सेवा चयन आयोग होना चाहिए। इससे शिक्षकों के समयबद्ध चयन, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग और वित्तीय अनुशासन आएगा। आयोग को एक स्वायत्तशाषी निगमित निकाय का स्वरूप दिया जाएगा। प्रदेश में 60 से 80 वर्ष पुराने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं नहीं है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी इन विद्यालयों के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ छात्रवृत्ति भी दी जानी चाहिए।