फिरोजाबाद। आधार प्रमाणीकरण न होने से 140 परिषदीय विद्यालयों के 48000 छात्र-छात्राओं को उसका लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में इन बच्चों के खातों में ड्रेस खरीदने के लिए डीबीटी की धनराशि नहीं आई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 140 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह में आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 1.82 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बीएसए ने पोर्टल पर देखा तो 140 विद्यालयों में 25 फीसदी बच्चों का आधार प्रमाणीकरण ही नहीं है। बीएसए आशीष पांडेय ने 140 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर दिया है। आदेश दिए हैं कि यह विद्यालय एक सप्ताह में आधार प्रमाणीकरण कर लें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।