बारिश के बाद तापमान और गिरेगा, शीतलहर बढ़ेगी

Basic Wale news

बारिश के बाद तापमान और गिरेगा, शीतलहर बढ़ेगी

लखनऊ,। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद अब सर्दी का असर और गहराएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी यूपी में 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की आशंका जताई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के ने बताया कि शनिवार से प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट से सर्दी और बढ़ेगी। गुरुवार की रात प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान गोरखपुर रहा, जहां पारा 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले दो दिन में प्रदेश के कई इलाकों में कहीं बहुत घना तो कहीं घना कोहरा रहेगा। धूप नहीं निकलेगी, कुहासा बना रहेगा। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की बौछारें पड़ीं। कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त उप निदेशक डा. सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश से गेहूं, चना, मसूर आदि फसलों को फायदा हुआ है। मगर मटर की फसल में फफूंद लगने की आशंका बढ़ गई है।