प्रदेश में मंगलवार को किया जाए साप्ताहिक अवकाश, इस मांग के साथ उलमा बोर्ड ने सीएम को लिखी चिट्ठी

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के सदस्य निदेशक एवं ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के प्रवक्ता शफाअत हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर प्रदेश के सभी संस्थानों में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग की। शफाअत हुसैन ने प्रदेश में प्रचलित रविवार के साप्ताहिक अवकाश को गुलामी का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि भारत में मुगलों के शासन काल में शुक्रवार को छुट्टी रहती थी, क्योंकि इस्लाम में शुक्रवार यानी जुमा का दिन नमाज के लिये महत्वपूर्ण होता है। तब मुगलों ने शुक्रवार का अवकाश भारतीयों पर थोपा था। कहा कि भारत में रविवार की छुट्टी की शुरुआत 1843 में अंग्रेज गर्वनर जनरल ने शुरू करवाई थी

बाद में 1844 में स्कूल और कॉलेज में भी रविवार की छुट्टी रखी जाने लगी। उन्होंने कहा कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में मान्यता भारत सरकार द्वारा नहीं दी गई है, बल्कि यह अंग्रेजों के समय से ही चलता चला आ रहा है। उन्होंने इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।