नई पेंशन न स्वीकार करने वाले 4302 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संकट

Basic Wale news


सिद्धार्थनगर, जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले 4302 शिक्षकों ने अभी तक नई पेंशन योजना को स्वीकार्य नहीं है। निदेशक बेसिक शिक्ष के आदेश के बाद अगले माह इनके वेतन भुगतान का संकट पैदा हो सकता है। इस बार हुए वेतन भुगतान में सीनियर ट्रेजरी अधिकारी ने वित्त एवं लेखाधिकारी से लिखित में लेने के बाद इस माह का वेतन भुगतान किया कि अगले माह वेतन का भुगतान तभी लेंगे जब वह इस योजना को स्वीकार्य कर लेंगे। जनपद में 701 शिक्षकों की तैनाती 2004 के पूर्व की है, इस वजह से नियमानुसार इन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। जबकि 12 सौ शिक्षक नई पेंशन योजना को स्वीकार्य कर चुके हैं।