लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालयों के रुप में विकसित किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 के तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में टेबल, बेंच आदि उपलब्ध कराया जाए।
सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के अंतर्गत प्रत्येक विकास खंड में 4 से 5 कम्पोजिट विद्यालय का चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीरण कराया जाए। दीक्षा एवं निष्ठा जैसे कार्यक्रमों के द्वारा स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए आत्म रक्षा शिविर का भी आयोजन किया जाए।