मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने को लेकर आगाह किया है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-ebjNJziJ40c/Y8cl2uuMZ2I/AAAAAAABtSY/TxjxGDnLdq4fsRVSJ4PTgL01iADt9rLDACNcBGAsYHQ/s1600/images%2B%25281%2529%2B%25284%2529.jpeg?w=640&ssl=1)
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इससे राज्यों के स्तर पर राजकोषीय परिदृश्य को लेकर बड़ा जोखिम है और आने वाले वर्षों में उनके लिए ऐसी देनदारी बढ़ेगी, जिसके लिए पैसे की व्यवस्था नहीं है। आरबीआई ने ‘राज्य वित्त 2022-23 के बजट का अध्ययन’ शीर्षक से अपनी रिपोर्ट में यह बात ऐसे समय कही है जब हाल ही में हिमाचल प्रदेश ने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने केंद्र सरकार तथा पीएफआरडीए को ओपीएस बहाल करने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी थी।