पीलीभीत, । बेनहर पब्लिक स्कूल में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के शिक्षक संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षक हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।
शिक्षक संगोष्ठी और सम्मान समारोह में टीएससीटी के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने कहा कि मानवीय शक्ति को सार्थक दिशा में लगाने से किसी के भी बिखरे सपनों को फिर से साकार किया जा सकता है। टीएससीटी ने शिक्षकों के सहयोग से साबित कर दिखाया है। सिर्फ दो वर्ष की अल्पावधि में मात्र 100 रुपये प्रति दिवंगत परिवार की आर्थिक मदद कर 95 परिवारों को लगभग 18 करोड़ की आर्थिक मदद पहुंचाई है। उन्होंने शिक्षकों के परिवारों की बेटियों के लिए कन्यादान योजना और मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए योजना लाने का जिक्र किया। मुख्य अतिथि प्रभारी बीएसए शिव शंकर मौर्य ने कहा कि टीएससोटी की कार्ययोजना हैरान करने वाली है। बगैर फंड के कोई संगठन नहीं चल सकता है। टीएससीटी ने मिथक को तोड़ दिया है। विशिष्ट अतिथि बेनहर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. परविंदर सिंह सैहमी ने कहा कि विचारों से कुछ भी बदला जा सकता है। टीएससीटी ने विचार के ही बल पर समस्या को समाधान में बदला है। पूरी टीम जिस तरह प्रदेश के शिक्षकों के दुःखों को खुशियों में बदल रही है, वह सराहनीय है।
प्रांतीय महामंत्री सुधेश पांडेय, प्रदेश प्रबंधक महेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. फर्रुख हसन, प्रदेश संयुक्त मंत्री नरेन्द्र प्रताप गंगवार, जिला संयोजक हरीश गंगवार, डॉ. शाहिद, नूर खां ने विचार रखे। इससे पूर्व बरहा के प्राथमिक विद्यालय के दिवंगत शिक्षक अजय कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी पत्नी व बच्चों सहित समस्त अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी फुरकान हाशमी, प्रवक्ता राजकुमार व भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला सह संयोजक मनोज कुमार, पवन कसाना, नरेश पाल, भानु प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, सोनिल कुशवाहा, अनीता तिवारी, आराधना कश्यप, अमरदीप, अमनदीप सिंह, राजेश मिश्रा, उमेश गंगवार, जिला संरक्षक चंद्र मोहन, संजय गंगवार, लाल करन, प्रबल चौहान मौजूद रहे।