प्रयागराज। यूपी बोर्ड के दूसरे चरण के दूसरे दिन 726 केंद्रों पर की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षकों और 363 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इन केंद्रों का पर्यवेक्षण किया। यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों ने 90 प्रधानाचार्यों, 96 परीक्षकों तथा 144 परीक्षार्थियों से प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में वार्ता की। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण होने की सूचना मिली।