कुड़वार
प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने से कक्षा एक से पांच तक के बच्चे चार वर्ष से दो अतिरिक्त कक्ष में बैठने को मजबूर हैं। इससे उनकी शिक्षा बाधित हो रही है। प्राथमिक विद्यालय मुडुवा द्वितीय का भवन 1990 में बनाया गया था। जो लगभग चार वर्ष से जर्जर है। विद्यालय भवन की बीम लगभग एक फुट झुक गयी है। इससे छत में दरार आ गयी है।इसके चलते बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है।
किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने बच्चों को दो अतिरिक्त कक्ष में सिफ्ट कर जर्जर भवन में ताला लगा दिया। विद्यालय में कुल 59 बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढा़ई दो कमरों में कैसे हो रही है। इस पर किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। प्रधानाध्यापक रणजीत यादव ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन का छत जर्जर है। खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्यामबिहारी ने बताया कि प्रधान से बात हुई है। स्टीमेट बनाया जा रहा है। शीघ्र इस पर कार्य किया जायेगा।