यूपी में 63% से अधिक डीएम, एसपी, वीसी सवर्ण; अमेरिका से आया समाजवादी पार्टी का जातीय हिसाब

Basic Wale news

रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ वार-पलटवार जातीय गोलबंदी का हथियार बनता जा रहा है। भाजपा के हिन्दुत्व की धार को कमजोर करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अब पिछड़ों और दलितों की लामबंदी तेज कर दी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर पिछड़ों और दलितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी ने यूपी में अलग-अलग पदों पर बैठे स्वर्णों, पिछड़ों और दलितों का आंकड़ा जारी किया है। अखिलेश ने गुरुवार को भाजपा पर पिछड़ों और दलितों का इस्तेमाल केवल वोट के लिए करने का आरोप लगाया तो समाजवादी पार्टी के अमेरिकी चैप्टर ने इसमें जातीय हिसाब का तड़का लगा दिया। 

सामजवादी पार्टी के यूएसए चैप्टर के ट्वीटर हैंडल से अखिलेश के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए तीन ग्राफ भी शेयर किए गए। ट्वीट में लिखा गया कि जातीय आकड़ों के इस ग्राफ को भी सबूत के तौर पर इमें शामिल कर लिया जाए। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछड़े-दलित भाजपा के लिए सिर्फ वोट के पैमाने पर हिंदू हैं। केवल चुनाव के समय पिछड़े-दलित हिंदू हैं। उसके बाद अपना हक मांगने पर भाजपा के लिए पिछड़े-दलित केवल शून्याकार बिंदु हैं। जिनको भाजपा गिनने को तैयार तक नहीं है। उनकी भलाई के बारे में क्या सोचेगी।

https://twitter.com/SamajwadiUsa/status/1621148060461182977?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1621148060461182977%7Ctwgr%5Ed549a674f19a4fd5a000de1b117ba16b8df5046d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.updatemarts.com%2F2023%2F02%2F63.html

इसी ट्वीट को रिप्लाई करते हुए ग्राफ के जरिए बताया गया कि यूपी के यूनिवर्सिटी में वीसी, पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के पद पर सवर्ण और पिछड़े-दलितों की कितनी संख्या है। अब तक दिए गए भारत रत्न को भी जातीय आकड़ों के साथ ग्राफ में दर्शाया गया। तीसरे ग्राफ में बांदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति का जातिवार आकड़ा दिया गया। जिस तरह से अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़ों और दलितों को लेकर हमलावर है भाजपा की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं। 

अमेरिकी चैप्टर के ग्राफ में क्या है

समाजवादी पार्टी के अमेरिकी चैप्टर के ट्वीट में तीन ग्राफ पोस्ट किए गए हैं। पहले ग्राफ में यूनिवर्सिटी के वीसी, पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के पदों पर जातिवार आकड़ा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यूपी के यूनिवर्सिटी में कुलपति (VC) के 100 में से 87 पदों पर सवर्ण और केवल 13 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक की नियुक्ति की गई है।

इसी तरह पुलिस कप्तान (SP) के 100 पदों में से 65 पर सवर्ण और 35 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक तैनात हैं। जिलाधिकारी (DM) के 100 पदों में से 63 पर सवर्ण और 37 पर पिछड़े-दलित या अल्पसंख्यक तैनात हैं। 

सवर्ण को 73 प्रतिशत भारत रत्न, पिछड़ों दलितों को छह फीसदी

दूसरे ग्राफ में भारत रत्न देने का जातिवार आंकड़ा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि 75 प्रतिशत भारत रत्न सवर्ण जातियों को दिया गया है। इसमें भी 47.9 प्रतिशत ब्राह्णणों को दिया गया। 25 प्रतिशत अन्य सवर्ण को भारत रत्न दिया गया है। 16.7 प्रतिशत भारत रत्न अल्पसंख्यकों को दिया गया।

दलित (एससी) को 4.2 प्रतिशत और पिछड़ों (ओबीसी) को 2.1 प्रतिशत भारत रत्न दिया गया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के किसी व्यक्ति को अभी तक भारत रत्न का गौरव हासिल नहीं हो सका है। 4.2 प्रतिशत भारत रत्न विदेशियों को भी दिया गया है। 

बांदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 15 में से 11 पदों पर ठाकुर की नियुक्ति

तीसरे ग्राफ में बांदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्तियों का ब्योरा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि यहां 15 में से 12 पदों पर सवर्ण की नियुक्ति की गई। इन 12 में से भी 11 पदों पर ठाकुर और एक पद पर भूमिहार को नियुक्ति किया गया। ओबीसी और एससी को केवल एक-एक पद पर नियुक्ति मिली। एक पद पर अन्य जाति को नियुक्ति दी गई है। 

अखिलेश ने राजनीतिक लड़ाई को दिया नया रंग

अखिलेश यादव ने जातीय गणना का मामला विधानसभा में उठाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ‘मैं शूद्र हूं या नहीं’ कह कर राजनीतिक लड़ाई को नया रंग दे दिया है। इस शब्द के सहारे पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों को लामबंद करने की चाहत में सपा मुख्यालय के बाहर मंगलवार को एक पोस्टर भी लगाया गया। इसमें लिखा गया है कि ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं।’ अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा मुंबई महाराष्ट्र की ओर से लगाए गए इस पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने नाम के आगे डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया है। इसमें सबसे पहले लिखा गया है जय शूद्र समाज, फिर 6743 जातियां शूद्र समाज लिखा गया है। 

भाजपा के लिए मुसीबत बन सकता है यह मुद्दा?

कभी बसपा के मुख्य चेहरों में से एक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के जरिये दलितों-ओबीसी की राजनीति को हवा देकर समाजावादी पार्टी ने बड़ी चाल चल दी है। भाजपा भले ही फिलहाल इसे लेकर सधे हुई बयानबाजी व सवाल उठा रही हो लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि यह मुद्दा लंबा खींचा तो भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह मिशन-2024 से पहले जातीय गोलबंदी के जरिये भाजपा से ओबीसी-दलितों को दूर करने के लिए किया जा रहा सोचा-समझा प्रयोग तो नहीं है।