संजय कुमार यादव बने चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर बलिया

Basic Wale news

संजय कुमार यादव बने चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर बलिया

शिक्षा क्षेत्र नगरा में ARP अकादमिक रिसोर्स पर्सन पद पर कार्यरत संजय कुमार यादव को चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर बलिया बनाया गया है। श्री संजय कुमार यादव द्वारा सरकारी शिक्षा में सुधार एवं उनके बेहतरी हेतु किए गए अतुलनीय कार्य को देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ स्टेट मोटिवेटर उमेश कुमार ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार भारत के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश को पांच भागों में बांट कर डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर को पंद्रह पंद्रह जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जिसमें डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर में मथुरा से गुरू प्यारी सत्संगी, बहराइच से पूरन लाल चौधरी, पीलीभीत से वीरेंद्र प्रताप सिंह, गाजीपुर से प्रीती सिंह और महोबा से अशोक शुक्ला रहे।


सभी डिप्टी चीफ स्टेट मोटिवेटर ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन, छात्र नामांकन वृद्धि, शैक्षिक गतिविधियों में आईसीटी का प्रयोग, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी। चीफ स्टेट मोटिवेटर उमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में चीफ डिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर का मनोनयन किया गया है जिसमें जनपद बलिया से श्री संजय कुमार यादव, कन्नौज से शिवानी गुप्ता,लखनऊ से हेमलता तिवारी, कानपुर नगर से प्रमोद कुमार, कानपुर देहात से पवन सिंह, औरैया से मनोज कुमार, इटावा से संतोष कुमारी, मैनपुरी से हिमांशी यादव, फरूखाबाद से कुलदीप निर्मल, हाथरस से पुष्पेंद्र सिंह, अलीगढ़ से योगेश्वरी सिंह, मथुरा से लता कुमारी, गाजीपुर से समरेंद्र बहादुर, अमेठी से अतुल कुमार, पीलीभीत से निरांजना शर्मा, गोंडा से सुनील कुमार वर्मा, बहराइच से विनोद कुमार, बागपत से नीतू यादव, महोबा से प्रतिज्ञा त्रिवेदी, झांसी से मोहनलाल सुमन, रायबरेली से राजेन्द्र कुमार, सुल्तानपुर से गोमती प्रसाद शुक्ल, सहारनपुर से मोहित राणा, हापुड़ से शहाना सैफी, कुशीनगर से मुकेश यादव, बुलंदशहर से सीमा कुमारी, आजमगढ़ से कृष्ण कुमार शुक्ल, बारांबकी से रवि कनौजिया सहित सभी जनपदों में चीफ ड्रिस्ट्रिक्ट मोटिवेटर मनोनीत किए गए हैं।