प्रयागराज। पीसीएस जे परीक्षा 12 फरवरी को जिले के 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. रामजी मौर्य व संतोष कुमार श्रीवास्तव ने डीए संजय कुमार खत्री के साथ बैठक की।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-s2aBrhTEGfo/Y-bJQV8JuKI/AAAAAAAByFY/FylcJrCJe54NEpMfL-jCAWrnn7ieBbhWACNcBGAsYHQ/s1600/Resize_20220905_045840_0801.jpg?w=640&ssl=1)
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 930 बजे से दोपहर 1130 बजे तक और दूसरी पाली 230 बजे से शाम 430 बजे के बीच होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए जिले को 11 सेक्टरों में बांटा गया है।