नई दिल्ली आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले कर्जों पर ब्याज की नई दरें बाजार तय करेगा। दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के साथ केंद्रीय बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं के साथ चर्चा में यह बात कही।
उन्होंने निदेशक मंडल की 600वीं बैठक की अध्यक्षता की। आम बजट पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्री हर वर्ष इस तरह की बैठक में भाग लेती हैं और बजट के बारे में बताती हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के वित्त वर्ष (2023-24) में 5.3 पर रहने का अनुमान है। कच्चे तेल की कीमतें में गिरावट आ सकती है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति का आकलन कच्चे तेल के 95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहने की संभावना के आधार पर किया गया