दु:खद : आठ लाख उधारी वापस न मिलने पर महिला शिक्षामित्र ने दी जान

Basic Wale news

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा रोड़ स्थित वसुंधरा एन्कलेंव कॉलोनी में शनिवार सुबह एक घर में महिला शिक्षामित्र का शव पड़ा मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि विषाक्त का सेवन करने से महिला शिक्षामित्र की मौत हुई। फारेंसिक टीम ने कमरे के अंदर से एक प्लास्टिक की शीशी बरामद कर उसे सील कर दिया। मृतका के बेटे ने उधारी के आठ लाख रुपये वापस न करने पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक महिला व उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला शिक्षा मित्र ने अपनी खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जोकि पुलिस को मिल गया है।

कोतवाली सदर के वसुंधरा एनक्लेव निवासी 50 वर्षीय हेमलता उर्फ आशा पत्नी यशपाल बेसिक शिक्षा विभाग के मुरसान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी। शनिवार की सुबह महिला शिक्षामित्र की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही तमाम लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर कोतवाली सदर इंस्पेक्टर लोकेश भाटी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम व डाग स्क्वाड की टीम ने जाकर छानबीन की। आशंका है कि महिला शिक्षामित्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से एक प्लास्टिक की शीशी को बरामद कर उसे सील कर दिया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र प्रिंस का आरोप है कि उसकी मां ने पंजाबी क्वार्टर में रहने वाली महिला परमजीत कौर गुलाठी को आठ लाख रुपये उधार दिए थे। जिन्हें कुछ समय से उसकी मां लगातार मांग रही थी,लेकिन महिला ने रुपये देने से इंकार कर दिया। मृतका के पुत्र ने आरोपी परमजीत उनके पुत्र अमन और सोनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली सदर में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। लोगों की माने तो कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसे फॉरेसिंक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।