शिक्षण व्यवस्था में कमी मिलने पर बीईओ व शिक्षिका पर कार्रवाई के निर्देश

Basic Wale news

बस्ती। कुदरहा पहुंचीं डीएम प्रियंका रंजन ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था ठीक ना पाए जाने पर बीईओ छनमन प्रसाद गौड़ और गणित की शिक्षिका वत्सला श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश बीएसए को दिया है।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पहुंचीं डीएम ने कक्षा सात में रेखा गणित व बीज गणित के प्रश्न छात्राओं से पूछे। लेकिन छात्राएं किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाईं। गणित की शिक्षिका ने बताया कि वह शाम को भी छात्राओं को पढ़ाती हैं। विद्यालय में पठन-पाठन की समय सारिणी न बनाए जाने और अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षाओं में पढ़ाई न कराए जाने पर डीएम ने असंतोष जताया। 

उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को फटकार लगाते हुए कहा कि बगल में कार्यालय होने के बाद भी वे कस्बूरबा विद्यालय में पठन-पाठन की निगरानी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति को दोनों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कार्यों पर डीएम ने संतोष जताया। मौके पर प्रमुख अनिल दुबे, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।