यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग, एलआईयू करेगी निगरानी

Basic Wale news

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी। साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट रहेगा। परीक्षा से संबंधित आवश्यक विस्तृत दिशा-निर्देश पूर्व में सभी संबंधितों को भेजे जा चुके हैं।

इस साल पहली बार यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोडिंग की गई है। साथ ही विद्यार्थियों को सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जायेंगी। ताकि बीच से पेज निकालकर बदला न जा सकें। विद्यार्थियों को हर पेज पर रोल नंबर लिखना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल में इस बार पहली बार 20 सवाल बहुविकल्पीय होंगे। जो एक-एक नंबर के होंगे। इस तरह परीक्षा में विद्यार्थियों को एक ओएमआर सीट और एक विस्तृत्त उत्तर लिखने के लिए कॉपी दी जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

प्रदेश भर में 8753 परीक्षा केंद्र में 58,85,745 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम सुबह 6.30 बजे से सक्रिय हो जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम 05.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए जिलेवार डेस्क और कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग पेपर रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसकी भी ऑनलाइन सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी। यहां से पेपर की निकासी तथा उसका वितरण केंद्र व्यवस्थापक, बाहरी केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा।

वहीं छात्रों व अभिभावकों के सुझाव और शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001806607 व 18001806608 तथा 0522-2237607, फेसबुक, ट्विटर अकाउंट, व्हाट्सअप नंबर 9569790534 भी जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 है। इनकी भी मॉनिटरिंग व त्वरित कार्यवाही के लिए अलग डेस्क बनाई गई है। परीक्षा में पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली में इंटर हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।