प्रमोशन विशेष:
✍🏻 जब 2018 में प्रमोशन प्रक्रिया गतिमान थी तो दीपक शर्मा एवं अन्य के मामले में मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय दिनाँक 15/05/2018 के अनुपालन में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिनाँक 17/05/2018 को प्रदेश में गतिमान पदोन्नति कार्यवाही को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
✍🏻 परिषद द्वारा पदोन्नति कार्यवाही स्थगित किये जाने के लगभग 2 माह पश्चात बिना टेट के पदोन्नति किये जाने हेतु सूबेदार यादव एवं अन्य द्वारा एक याचिका 16523/2018 फ़ाइल की गई। इस याचिका की सुनवाई करते हुए मा0 न्यायालय द्वारा दीपक शर्मा व अन्य के मामले में दिया गया दिनाँक 15/05/2018 का आदेश सही माना गया और पदोन्नति में टेट को अनिवार्य मानते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया।
✍🏻 जब सूबेदार यादव एवं अन्य की याचिका 16523/2018 मा0 न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गयी तब उनके द्वारा डबल बैंच में स्पेशल अपील 737/2018 फ़ाइल की गई। इस अपील पर सुनवाई करते हुए डबल बैंच द्वारा भी अपने आदेश दिनाँक 04/09/2018 द्वारा पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता पर मुहर लगाई गई एवं स्पेशल अपील को खारिज कर दिया गया।
✍🏻 भीष्मपाल सिंह एवं अन्य की अपील 645/2018 की सुनवाई करते हुए मा0 उच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनाँक 18/09/2018 द्वारा दीपक शर्मा केस के 15/05/2018 के सिंगल जज के आदेश को निष्प्रभावी करते हुए दुबारा सुनवाई का आदेश दिया।
✍🏻 भीष्मपाल सिंह मामले में कोर्ट के दीपक शर्मा मामले को पुनः सुने जाने के निर्णय के बाद काफी समय तक कोई प्रगति नहीं हुई।
कुछ समय पश्चात एक एडेड स्कूल के अध्यापक ओम प्रकाश त्रिपाठी की पदोन्नति के मामले में इस बिंदु पर पुनः आदेश हुआ। जिसमे 2010 से पहले से कार्यरत शिक्षकों पर पदोन्नति में TET केआई अनिवार्यता लागू नहीं होने का आदेश जारी हुआ।
✍🏻 2023 की गतिमान प्रमोशन प्रक्रिया में पीयूष पाण्डेय (बाराबंकी,68500) ने बघेल साहब के 31 जनवरी 2023 के आदेश को यह कहते हुए चुनौती दी है कि 31 जनवरी के आदेश में एनसीटीई के 12 नवम्बर 2014 के नोटीफिकेशन का पैरा 4 (b) का उल्लेख नहीं किया गया है। अत: Certiorari नेचर की रिट जारी करते हुए इसे क्वैश किया जाना चाहिए। मुकदमे के सपोर्ट में उन्होंने डिवीजन बेंच की सूबेदार यादव की 737/2018 वाली स्पेशल अपील का जजमेंट, सुप्रीम कोर्ट के स्टेट आॅफ यूपी वर्सेज शिव कुमार पाठक के जजमेंट के पैरा 16, जिसमें NCTE द्वारा प्रेस्क्राइब्ड क्वालीफिकेशन को बाइंडिंग बताया गया है समेत 23 अगस्त 2010 का नोटीफिकेशन लगाया गया है जिसके पैरा (4) में 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से इक्जेम्पट किया गया है, प्रोड्यूस किया गया हैं।