वरीयता सूची में शिक्षामित्र सेवावधि को भी जोड़ा जाए

Basic Wale news

बरेली : बेसिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर वरीयता सूची तैयार कराई जा रही है, लेकिन शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का कहना है कि उनके पुराने सेवावधि को भी वरियता सूची में जोड़ा जाए, ताकि शिक्षामित्रों को उनकी पुरानी सेवावधि का लाभ मिल सके।

 गुरुवार को शिक्षकों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक प्रवेश कुमार पटेल ने बताया कि शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर किया गया था । वरीयता सूची में शिक्षामित्र सेवावधि को भी जोड़ा जाए। इ मौके पर प्रदीप कुमार, सोमवीर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।