स्कूल में बारात रोकना प्रधानाध्यापक को पड़ा महंगा

Basic Wale news

फतेहपुर, सरकारी स्कूल परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रमों आयोजित करने में प्रतिबंध लगे होने के बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार की रात भिटौरा ब्लाक क्षेत्र के महोई स्थित परिषदीय विद्यालय में बारात ठहरने एवं नाच गाने का वीडियो वायरल हो गया। खंड शिक्षाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

भिटौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महोई में बुधवार की रात गांव में आई बारात को ठहरा दिया गया। बच्चों के शिक्षा के मंदिर में नाच गाना जमकर हुआ। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सुबह जब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षाधिकारी भिटौरा ने बताया कि स्पष्टीकरण आ जाने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।