प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय विद्यालयों में चयनित 1395 शिक्षकों को होली से पहले वेतन भुगतान के आदेश दिए हैं। इन शिक्षकों को 18 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। निदेशक ने 24 फरवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी पत्र में लिखा है कि नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में समय लगना स्वाभाविक है। यदि किसी शिक्षक का वेतन भुगतान शुरू नहीं हुआ है या जनवरी 2023 का वेतन नहीं मिला है तो पूर्व के निर्देशानुसार वेतन भुगतान सुनिश्चित कराते हुए निदेशालय को सूचना दी जाए। नवनियुक्ति 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को राजकीय स्कूलों में पदस्थापित करने के लिए अक्टूबर में ऑनलाइन विकल्प लिए गए थे। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय और भड़ाना गुट के महामंत्री डॉ. रवि भूषण ने वेतन भुगतान के आदेश का स्वागत किया है।