बलरामपुर, संवाददाता
शासन ने परिषदीय विद्यालयों में कूट रचित अभिलेखों के सहारे तैनाती लेने वाले फर्जी अध्यापकों पर चाबुक चलाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य परियोजना निदेशालय ने फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध प्रत्येक जिले में अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। कमेटी कूट रचित तरीके से नौकरी हथियाने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे राजस्व वसूली करने में जुट गया है। ये अध्यापक लगभग तीन वर्ष पहले बर्खाश्त किए गए थे। अब इन फर्जी अध्यापकों से रिकवरी करने का आदेश जारी हुआ है।