घर से स्कूल जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षकों ने शोक जताया
तिलोई अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के गांव शाहीपुर के पास घर से विद्यालय जा रहे एक बाइक सवार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षक नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। थाना क्षेत्र के गांव तिवारीपुर मजरे टेढ़ई निवासी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा उम्र पैंतालिस वर्ष शुक्रवार की सुबह अपनी मोटर साइकिल से पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरहा जा रहे थे। वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरहा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। शिक्षक वीरेन्द्र मिश्रा सिंहपुर रजबहा कैनाल पटरी पर शाहीपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे थे एक अन्य बाइक सवार जो साउंड लादे जगतपुर गांव की तरफ जा रहा था वह अनियंत्रित होकर शिक्षक की बाइक की हैंडल से टकरा गया इतने में शिक्षक अनियंत्रित होकर मौर्य बीज भंडार के पास खड़ी पिकअप की चपेट में आ गया और है।
शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में शिक्षक को लखनऊ के एक अस्पताल ले जाया गया जहां शिक्षक की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल, ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी, ओंकार पाण्डेय, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्याम बहादुर सिंह, विकल्प श्रीवास्तव, राम बरन, उबैद अहमद, पंकज यादव, सुरेश तिवारी, आलोक शुक्ला, शेखर दुबे सहित अन्य तमाम लोगों ने शोकसंवेदना व्यक्त करते हुये पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है।