होली के त्योहार पर प्रदेशभर के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सात से नौ मार्च तक तीन दिन छुट्टी रहेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सभी बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि 30 दिसंबर 2022 को जारी अवकाश तालिका में होली की छुट्टी सात और आठ मार्च को घोषित है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा निदेशक के अनुमोदन के बाद नौ मार्च को भी अवकाश रहेगा।