पूरनपुर, । लॉकडाउन अवधि की कन्वर्जन कास्ट व पीएफएमएस भुगतान के संबंध में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक बैंक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। शिक्षकों की इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बैंक शाखा मैनेजर को पत्र दिया है। इसमें बैंक के कर्मचारियों पर भुगतान संबंधी समस्या दूर करने में टाल-मटोल कर शिक्षकों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में कन्वर्जन कास्ट का भुगतान अभिभावकों के खाते में भेजने और इसी दिन पीएफएमएस का भी भुगतान कराने की मांग की गई है।
लाकडाउन के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में नामांकित छात्रों को कवंर्जन कास्ट उनके बैंक खाते में भेजने के निर्देश हुए थे। अधिकांश स्कूलों के बच्चों को यह कन्वर्जन कास्ट अब तक नहीं मिल सकी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष रईस अहमद अंसारी ने बताया कि गांव रंपुरा फकीरे के उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों को लाक डाउन अवधि की कन्वर्जन कास्ट उनके या अभिभावकों के खातों में प्रेषण के लिए बैंकवार सूची व चेक बैंक आफ बड़ौदा पूरनपुर में तीन अगस्त 2022 को दी गई। साथ की सॉफ्ट काफी बैंक की इमेल पर उपलब्ध कराई गई। इसके बाद कई बार शाखा से संपर्क किया गया लेकिन हर बार अगले दिन आने को कहा गया। इसी प्रकार पीएफएमएस भुगतान भी नहीं किए जाते हैं। ऐसा हाल रम्पुरा फकीरे के अलावा अधिकांश स्कूलों का है। शिक्षक बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं लेकिन कर्मचारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इससे शिक्षकों में रोष है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की इस समस्या के निराकरण की मांग को लेकर बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र दिया गया है। अगर जल्द कन्वर्जन कास्ट व पीएफएमएस का भुगतान खातों में नहीं भेजा जाता है तो शिक्षकों से वार्ता कर अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी