मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी शिक्षक नेता पर मुकदमा

Basic Wale news

सुलतानपुर।

शिक्षक नेता निजाम खान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा है। उनके विरुद्ध नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है।

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने निजाम खान के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी। कहा, वॉट्स ऐप पर एक ग्रुप है ‘समाजसेवा करना मानवता है।’ इस ग्रुप में शिक्षक नेता ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो अपने नंबर से पोस्ट की। उनकी इस पोस्ट से हिंदू जनमानस व साधू संतों में रोष व्याप्त है। इसको संज्ञान लेकर नगर कोतवाल से मिलकर उन्हें तहरीर दी गई। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

निजाम खान पर भारतीय दंड संहिता 1980 के तहत 505(2) के तहत केस दर्ज हुआ है। उधर,शिक्षक नेता निजाम का कहना है कि मैंने मैसज इस उद्देश्य से फारवर्ड किया था कि मुख्यमंत्री की गरिमा के विपरीत कोई ऐसे टिप्पणी पुन: न करें,नहीं तो मुकदमा दर्ज हो जाएगा। मेरी सोच यह थी। अब ठगा महसूस कर रहा हूं, करने क्या चला था हो क्या गया।